बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीबपुरा मोहल्ला निवासी टेंट संचालक कमलेश कुमार उर्फ भोसू 24 नवंबर से गायब था। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। परिजनों ने थाना का घेराव भी किया था। शनिवार को उसे बख्तियारपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। सदर डीएसपी ने बताया कि संचालक ने शादियों में काम करने के लिए पांच लाख रुपये अग्रिम लिये थे। उसपर एक लाख 20 हजार रुपये का कर्ज भी था। काम पूरा नहीं कर पाने के कारण उसने मोबाइल बंद कर दिया और बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया। पूछताछ में उसने बताया कि पहले वह बख्तियारपुर गया। वहां से आसनसोल चला गया। वहां से पटना वापस लौटा और शनिवार की सुबह बख्तियारपुर में पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...