झांसी, दिसम्बर 30 -- चिरगांव थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पारीछा डैम के पास पानीपुरी-पेटीज के ठेले को रौंदता हुआ लोहे की प्लेटों से लदा ट्राला नहर में गिर गया था। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ लोग नहर में बहकर लापता हो गए थे। एसडीआरएफ टीम, पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू किया। वहीं मंगलवार को घटना के पांच दिन बाद पांच किमी दूर ट्राला चालक का शव मिला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब भी कुछ लोग लापता हैं। 26 दिसंबर को कानपुर की तरफ से लोहे की प्लेट लादकर ट्राला झांसी की तरफ जा रहा था। झांसी-कानपुर हाइवे पर चालक का संतुलन बिगड़ने से पानीपूरी-पेटीज ठेले को रौंदता हुआ करीब 40 फीट गहरी पारीछा नहर में गिर गया था। हादसे में हरिराम (40) बेटा स्व. जग्गू निवासी गांव रिछौरा व मोहन कुशवाहा (35) निवासी पृथ्वीपुर के मौके से शव बरामद हुए थे। इस...