हल्द्वानी, मई 30 -- भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून से 16 जुलाई तक पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में बैठक हुई। विभागीय अधिकारियों को पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए पौधरोपण अभियान चलाने को कहा गया। कहा कि यह पौधरोपण हर एक बूंद एवं प्रत्येक वोट अमूल्य है की थीम पर चलाया जाएगा। मतदान केंद्र, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और सार्वजनिक स्थानों पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे। सीडीओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...