बक्सर, मई 31 -- ब्रह्मपुर। गौरीशंकर विवाह महोत्सव एवं श्रीत्रिदणडी सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी पांच जून को ब्रह्मपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संगोष्ठी, कवि सम्मेलन, सांसकृतिक कार्यक्रम आचार्य धर्मेन्द्र पूर्व कुलपति के सानिध्य में जीपीएस ब्रह्मपुर में आयोजित किया जाएगा। आचार्य ने बताया कि समारोह में भाग लेने के लिए ब्रह्मपुरक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करनेवाले विभूतियों को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव में सर्वांगीण विकास को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...