किशनगंज, दिसम्बर 28 -- किशनगंज, संवाददाता सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर शाम को सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया आरोपी सुरेश सहनी मलाह बस्ती का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से किशनगंज शहर में लॉटरी को लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस ने बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 174 पीस लॉटरी टिकट बरामद किया गया। मामले आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...