जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- करपी, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की गाड़ी से दब कर मौत के गाल में समाये 7 वर्षीय किशोर कार्तिक तिवारी का शव पांच घंटे बाद अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया। शुक्रवार की शाम घटी इस घटना के पश्चात ग्रामीणों ने आरोपियों पर करवाई करने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी थी। जाम के दौरान उपस्थित पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई थी, जिसमें पुलिस ड्राइवर जख्मी भी हो गया था। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए अरवल विधायक महानंद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किए। उन्होंने कहा कि दोषी लोगो पर करवाई होगी एवं नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेंगी। तब जाकर ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने दिया। बताते चले कि मृतक अपने तीन अन्य साथियों के...