सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- सीतामढ़ी। महिन्दवारा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पांच गोली के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचानमनीष कुमार, ऋषि कुमार व पंकज कुमार के रूप में की गयी है। थानेदार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक जा रहे थे। रोककर जांच की गयी। जिसमें उनके पास से पांच जिंदा गोली बरामद किया गया। पूछताछ के बाद उनके उपर एफआईआर कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...