शामली, जून 6 -- थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान व सल्फा में 5 किसानो की ट्यूबवेल से अज्ञात चोरों ने स्टार्टर व तार चोरी कर लिए है। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अज्ञात चोरों के गिरोह थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में धावा बोलकर किसानों के ट्यूबवेल को अपना निशाना बना चुके है। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी इन्द्रपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 2/3 जून की रात्रि में चोरों ने पीड़ित किसान सतपाल, स्योराज, सेठपाल, व सल्फा निवसी पीतम सिंह, इंद्रपाल की ट्यूबवैल से स्टार्टर, केबिल व कटाउट अन्य कीमती उपकरणों को चोरी कर अपने साथ ले गए। पीड़ित किसान जब खेत पर पहुंचे तो उन्हें ट्यूबवेल में चोरी की घटना...