जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जमशेदपुर। महिला एवं प्रसूति रोग सोसाइटी द्वारा पांच एवं 6 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप जिला के किस इलाकों में लग जाएंगे यह अभी तय नहीं हुआ है। जल्दी इस पर निर्णय लिया जा सकेगा। जोग्स की अध्यक्ष डॉ मौसमी ने बताया कि विभिन्न तरह की बीमारियों की जांच करने के साथ-साथ इस कैंप में महिलाओं को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए की भी जानकारी दी जाएगी। बताया कि इस तरह के कैंप एक अंतराल पर लगाए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...