पलामू, दिसम्बर 12 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के अपटी गांव के जंगली क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को ड्रोन कैमरे की सहायता से वन भूमि पर पोस्ते की खेती को चिह्नित कर उसे नष्ट किया। करीब 5 एकड़ क्षेत्र में लगाए गए पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पोस्ते की अवैध खेती करने वालों की पहचान की जा रही है ताकि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध खेती रोकने के लिए आगे भी विशेष अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...