गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। डाक विभाग में बैंकिंग सेवाओं को विस्तार देने के लिए नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है। आई 2.0 एप्लिकेशन को लेकर विभाग के कर्मचारियों की कार्यशाला चल रही है। इससे डाक विभाग के खाता धारक सामान्य बैंकों की तरफ नेट बैंकिंग और अन्य सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। डाक विभाग के मुताबिक, आईटी 2.0 एप्लिकेशन की मदद से डाकघरों की कार्यप्रणाली पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी। जिससे लेनदेन की गति और सटीकता में इजाफा होगा। यह नया सिस्टम एक यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आएगा। जिससे हर उम्र के लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे। जिम्मेदारों के मुताबिक, आईटी 2.0 एप्लिकेशन से डिजिटल लेनदेन, ट्रैकिंग सिस्टम, रियल टाइम अपडेट और पेपरलेस वर्कफ्लो जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के डाकघरों में उपलब्ध होंगी। ...