भागलपुर, अगस्त 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। श्रावणी मेले के लिए दानापुर-भागलपुर और भागलपुर-दानापुर ट्रेन संख्या 03234/03233 का परिचालन पांच अगस्त तक किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसकी समय सारणी मालदा रेल मंडल की तरफ से जारी कर दी गई है। 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से 15:30 बजे खुलेगी। 2 अगस्त और 4 अगस्त को 22:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल भागलपुर से 3 अगस्त और 5 अगस्त को रात एक बजे भागलपुर से खुलेगी और उसी दिन सुबह 7:50 बजे दानापुर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...