बगहा, दिसम्बर 8 -- निर्माण कार्य को लेकर छात्र जदयू ने सौंपा ज्ञापन फोटो जीकेवी 1 एमजेके प्राचार्य को ज्ञापन सौपते छात्र जदयू के सदस्य बेतिया, बेतिया कार्यालय छात्र जदयू के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को एमजेके कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव आयुष तिवारी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज परिसर में बन रहे भवन नर्मिाण कार्य में गंभीर अनियमितताएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नर्मिाण कार्य में लगे अभियंता और ठेकेदार आपस में साढ़गांठ कर रहे हैं तथा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इससे भवन की गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का मामला है। जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन या कॉलेज प्रबंधन द्वारा नर्मिाण...