नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- 'आप सांसद ने केंद्र सरकार में 'पहले आओ-पहले पाओ नीति को जिम्मेदार बतायाकहा, इसका विरोध करने वाली भाजपा ने केंद्र में आते ही दोस्तों के लिए लागू किया नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा-नीत सरकार पर 5जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस नीति में बदलाव करके घोटाले का आरोप लगाया है। 'आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम का लाइसेंस देने के लिए नीलामी प्रक्रिया की जगह 'पहले आओ-पहले पाओ की नीति संसद में पास कर दी है। यह वही नीति है जो वर्ष 2012 से पहले 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए लागू हुई थी। देश भर में इसका विरोध हुआ था। संजय सिंह ने कहा कि उस समय भाजपा ने भी इसका जमकर विरोध किया था। इसलिए 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने 'पहले आओ...