बगहा, फरवरी 8 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के विकास की जो घोषणा की थी, उसे स्वीकृति मिल गई है। ये बातें जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कही। वे समाहरणालय के सभा कक्ष में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह जिले के विकास का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत योजनाएं 497 करोड़ के लगभग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर, 24 को पश्चिम चम्पारण जिला से प्रगति यात्रा की शुरूआत की थी। इस दौरान सीएम नेविभिन्न गांवों का भ्रमण कर विकास योजनाओं का जायजा लिया और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। साथ ही विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर संबंधित समीक्षा बैठक भी की। इस क्रम में पश्चिम चम्पारण जिले की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री...