मधुबनी, अप्रैल 17 -- मधुबनी, निज संवाददाता । शिक्षा विभाग द्वारा विकसित एंड्रॉइड आधारित एप ई-शिक्षाकोष में पीएम पोषण योजना से संबंधित प्रतिदिन के आंकड़ों की प्रविष्टि नहीं करने को लेकर जिले के 497 एचएम पर गाज गिरने वाली है। डीपीओ विमलेश चौधरी ने इन सभी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगते हुए स्पष्ट किया है कि यदि आगे भी रिपोर्टिंग में लापरवाही बरती गई तो संबंधित तिथि को योजना असंचालित मानते हुए सरकारी खाद्यान्न एवं राशि के दुरुपयोग के आरोप में कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीपीओ ने कहा है कि विभाग द्वारा कई बार निर्देश जारी किए गए हैं कि एमडीएम से लाभान्वित छात्रों की दैनिक जानकारी ई-शिक्षाकोष एप पर नियमित रूप से दर्ज की जाए। इसके बावजूद भी 15 अप्रैल को पोर्टल पर उपलब्ध प्रतिवेदनों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के 497 विद्यालयों...