मधुबनी, जुलाई 14 -- झंझारपुर । भैरवस्थान थाना पुलिस ने एनएच 27 पर शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार रात बिदेश्वरस्थान के पास 496 लीटर अवैध शराब जब्त की। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार और एक बाइक भी जब्त की। पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब में 486 लीटर नेपाली और 10 लीटर चुलाई शराब शामिल है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम शेख टोल निवासी मो नुरेन और दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी मो अफजल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मिली सूचना पर एसआई शुभम कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मो अफजल कार में शराब का यह खेप लेकर दरभंगा की ओर जा रहा था, जबकि मो नुरेन बाइक से चुलाई शराब लेकर गुजर रहा था। दोनों आरोपि...