मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मोतिहारी, हिप्र.। पूर्वी चम्पारण जिले के 12 विधान सभा क्षेत्रों में ईवीएम व वीवीपैट बूथों पर भेज दिया गया। 4909 ईवीएम व 5318 वीवीपैट भेजे गए। डिस्पैच सेंटर से दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की कड़ी निगरानी में ईवीएम व वीवीपैट को पहुंचाया जा रहा है। जिले में 12 विधान सभा क्षेत्रों के लिये कुल 4095 बूथ बनाये गये हैं। जहां 11 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। विधान सभावार बूथ के अनुसार ईवीएम 120 प्रतिशत व वीवीपैट 130 प्रतिशत स्ट्रांग रुम में रखे गये हैं। ताकि चुनाव के दिन कोई गड़बड़ी होने पर शीघ्र बदला जा सके। भेजे गए ईवीएम व वीवीपैट : जिले के 12 विधान सभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4095 है। सभी 1905 लोकेशन पर स्थित है। रक्सौल विस के 329 मतदान केन्द्र के लिये 394 ईवीएम व 427 वीवीपैट, सुगौली विस के 335 मतदान केन्द्र ...