मऊ, नवम्बर 19 -- मऊ, संवाददाता। यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर विभिन्न स्थानों से यातायात पुलिस टीम ने बुधवार को 490 वाहनों का चालान किया। साथ ही साथ 16 वाहनों को सीज भी किया। नवम्बर माह में यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर ठोस कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी श्याम शंकर पाण्डेय ने बताया कि नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इस महीने में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता के साथ ही साथ कार्रवाई भी किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...