मधेपुरा, मार्च 17 -- चौसा, निज संवाददाता। होली को लेकर अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी चौसा पश्चिमी पंचायत का रहने वाला बताया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि चौसा पश्चिमी पंचायत के अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जाती है। उन्होंने कहा कि होली की देर शाम की गयी छापेमारी में अलग-अलग कंपनी की बोतल में बंद साढ़े 49 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब के साथ चौसा पश्चिमी पंचायत के प्रभात यादव और अमर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में दारोगा श्रीधर मुकुंद, एएसआई शैलेंद्र रंजन, कृष्ण कुमार मंडल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...