कटिहार, नवम्बर 17 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर पुलिस ने मधुरा ढाला के पास 49 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। सेमापुर थाना अध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि आजमपुर शंकर गंज निवासी प्रमोद मारिया को गुप्त सूचना के आधार पर 49 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछे जाने पर शराब तस्कर ने बताया कि कोलासी की ओर शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने मौके पर शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...