मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदपुर बुजुर्ग गांव में सोमवार देर रात पुलिस ने एक महिला के घर पर छापेमारी की। इसके दौरान पुलिस ने घर में बिक्री के लिए रखी 49 बोतल शराब बरामद की। पुलिस टीम ने उसे जब्त करते हुए महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिवानी श्रेष्ठा ने बताया कि गांव निवासी विजय राय की पत्नी अंजू देवी लंबे समय से शराब का धंधा कर रही थी। वह पूर्व में भी जेल जा चुकी है। उसे फिर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। केस दर्ज कर उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...