सिमडेगा, मई 6 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के छोटानागपुर डायोसिस कोहिपाठ हुरदा में पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 49 बच्चों ने पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया। दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों में 14 बालक और 35 बालिकाएं शामिल थीं। समारोह के दौरान भक्ति गीतों और सामूहिक प्रार्थनाओं ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। संस्कार समारोह की शुरुआत बिशप बसिल बाल्या बास्की के द्वारा मिस्सा बलिदान के साथ हुई। बिशप ने अपने संदेश में कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार न केवल बच्चों के विश्वास को सुदृढ़ करता है, बल्कि उन्हें ईश्वर की सेवा में एक नई दिशा प्रदान करता है। यह जीवन को आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर करने वाला एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के संचालन में अन्य पादरियों और प्रचार...