कटिहार, जनवरी 24 -- बरारी,संवाद सूत्र नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को बरारी प्रखंड अंतर्गत बरारी नगर पंचायत कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मेगा क्रेडिट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 49 फुटकर विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) के बीच प्रत्येक लाभुकों को 15 हजार रूपया ऋण एवं क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। बरारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले फुटकर दुकानदारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। तिरुवनंतपुरम से प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ऋण एवं क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने बताया कि शिविर में विभिन्न बैंकों के स...