औरंगाबाद, जून 27 -- नवीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के क्रम में नवीनगर-कोईरीडीह मुख्य पथ केवला फाटक के समीप से पिकअप गाड़ी में लदी 49 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गाड़ी चालक ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव निवासी सुनील कुमार है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि अंग्रेजी शराब लदी पिकअप गाड़ी को जब्त करते हुए चालक को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...