सीतामढ़ी, फरवरी 22 -- सुरसंड। राजकीय पॉलिटेक्निक वीरपुर मलाही में शुक्रवार को कृष्णा मारुति प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. दीपक कुमार के दिशा निर्देश के अनुसार प्लेसमेंट ड्राईव में संस्थान के अन्तिम वर्ष के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हुये। इस प्लेसमेंट के दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 49 छात्रों का चयन किया गया। प्राचार्य ने उन्होंने चयनित सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुये बेहतर भविष्य की कामना की। स्संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. आशुतोष कुमार रजक द्वारा इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...