कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार एक संवाददाता बलरामपुर थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरगांव चेकपोस्ट के पास गुप्त सूचना के आधार पर मुढ़ी व अन्य सामान से लदा एक चार चक्का वाहन पर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक भाग गया। जबकि उप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उप चालक की पहचान पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसाउनी निवासी सहदेव महतो के रूप में हुई है। बलरामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों पर से 489 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...