मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर 487 ग्राम पंचायतों से 100 कुंतल से अधिक प्लास्टिक को एकत्र किया गया है। जिसे गाडियों के द्वारा विकास भवन लगाया गया। यहां से डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा और डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव के द्वारा सभी गाडियों को हरी झंडी दिखाकर जडौदा में निर्माणाधीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट पर भेजा गया। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत जनपद की 487 ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तरह ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गई है। वहीं लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों से 100 कुंतल से अधिक प्लास्टिक एकत्र कराई ग...