मधुबनी, दिसम्बर 12 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। भैरव स्थान थाना क्षेत्र के पाही कट के समीप तेज गति से जा रही एक होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब बरामद की गई है। साथ ही 20 से 21 वर्ष के दो युवा धंधेबाज भी पुलिस के गिरफ्त में आए। भैरवस्थान थाना की गस्ती में एसआई बसंत कुमार अपनी गश्ती टीम के साथ मौजूद थे। गुप्त सूचना पर सकरी की तरफ जा रही गाड़ी को रोका गया। वाहन चालक कार को लेकर भागने का असफल प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता से गाड़ी में सवार दो धंधेवाजों को अपने गिरफ्त में ले लिया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की बोतल भरी हुई थी, जो 446 लीटर हुई। प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रीति रानी से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए दो धंधेबाजों में एक अंधराठाढ़ी थाना के धकजरी गांव निवासी स्वर्गीय संजीव कुमार चौपाल के 20 वर्षीय पुत्र उज्जवल क...