आजमगढ़, फरवरी 11 -- आजमगढ़। मंदुरी हवाई अड्डा विस्तारीकरण के विरोध में खिरिया की बाग में चल रहा धरना रविवार को 485वें दिन भी जारी रहा। जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में किसानों ने प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि सरकार देश को सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने की बात करती है, लेकिन किसान अपनी ही जमीन बचाने के लिए ठंड में ठिठुरने के लिए विवश हैं। धरने में नरोत्तम यादव, सुनील, हरिहर, प्रेमनारायण, निर्मल, मुराली, फूलमती, सुशीला, विद्या, विक्रम, रामराज, रामधनी रामआसरे आदि शामिल रहे। संचालन रामशबद निषाद और अध्यक्षता रामनयन यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...