मधुबनी, जनवरी 21 -- झंझारपुर। नगर परिषद अंतर्गत बेलाराही गांव की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 48.93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास बुधवार को किया गया। नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने फीता काटकर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।मुख्य पार्षद ने संवेदक आयुष ट्रेडर्स के प्रतिनिधि को गुणवत्तापूर्ण और मजबूत सड़क निर्माण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वार्ड 11 और 12 के चंद्र मोहन दास के घर से लेकर कदम गाछ चौक वार्ड 25 तक बनने वाली यह सड़क बेलाराही गांव के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। चुनाव के दौरान गांववासियों से किए गए वादे को आज पूरा किया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में बरकघाट की ओर सड़क की संकीर्णता और अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण भी क...