लखीसराय, मई 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय सदर अस्पताल के साथ जिले के विभिन्न प्रखंड स्थित सरकारी अस्पताल में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने 48 से 72 घंटे के अंदर प्रसूता को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का पहल शुरू किया है। जानकारी का अभाव व विभिन्न कारण से प्रसूता को प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने में महीनों से सालों लग जाता है। राज्य स्तर पर राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्तर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी के समीक्षा के दौरान प्रसूता प्रोत्साहन राशि भुगतान से लंबित मामला चर्चा का विषय रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सामूहिक रूप से पत्र जारी कर राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति को पेंडिंग पड़े प्रोत्...