भदोही, दिसम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने सोमवार को एक वारंटी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 15 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद। उधर, यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में 36 दो पहिया तथा आठ चार पहिया समेत 48 गाड़ियों का चालान किया। जबकि चार वाहन सीज किए गए। औराई थाने के एसआई मोती सिंह यादव ने वारंटी शिव प्रकाश गौतम निवासी नकटापुर को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, औराई पुलिस ने महराजगंज से तीन, अकेलवा से दो, भदोही ने डुडवां धर्मपुर से एक, चौरी ने बरदहां से तीन, ऊंज ने कलापुर से तीन, दुर्गागंज ने बौरीबोझ से तीन लोगों के साथ ही कुल 15 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था। उधर, यातायात पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई से संबंधित में वाहन चालकों में अफरा-तफरी का...