मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी कर पुरानी गुदरी रोड निवासी धंधेबाज धर्मेंद्र कुमार को 48 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि काफी समय से धर्मेंद्र शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध चुलाई शराब सप्लाई करता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शराब की बड़ी खेप अपने ठिकाने पर जमा कर रहा है। इसके बाद टीम ने छापेमारी शराब बरामद की। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...