सुल्तानपुर, जनवरी 23 -- चांदा, संवाददाता। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में समदनपुर देवरार में 48 लीटर कच्ची व 600 किलोग्राम लहन बरामद हुई है। आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक तनवीर खान शेष प्रताप सिंह ने की। इसके साथ ही आबकारी टीम द्वारा क्षेत्र की देशी शराब कंपोजिट दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया।दुकानों में उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया गया व बोतलों पर लगे क्यूआर कोड की जांच की गई। आबकारी विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध शराब का सेवन न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...