कटिहार, जुलाई 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि वर्मा कालोनी स्थित विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुधवार को मेयर उषा देवी अग्रवाल एवं उप मेयर मंजूर खान के द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड संख्या 43-45 तक के कुल 48 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत कार्यादेश का वितरण किया गया l सभी लाभुल को सरकार के द्वारा तय मानक के अनुरूप आवास निर्माण कराने को कहा गया l कार्यादेश मिलने पर सभी लाभुकों के चेहरे पर खुशी थी। इस दौरान उन्हें सरकार के नियमों से भी अवगत कराया गया। मौके पर वार्ड 43 के प्रतिनिधि भरत पोद्दार, वार्ड पार्षद गुड्डू देवी एवं खुशबु परवींन और आवास प्रभारी अजित पांडे सहित सबंधित आवास सहायक मौजूद थे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...