सिमडेगा, जून 6 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। इंटक एवं आदिवासी कांग्रेस के नेता दिलीप तिर्की ने प्रखंड में बन रहा हेठमा पावर ग्रीड का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति देख नराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि ग्रिड निर्माण कार्य वर्ष 2021 में ही शुरु किया गया है। यह काम एसपीएनएल इंफ्रा लिमिटेड के माध्यम से की जा रही है। इसे 24 महीने में पूर्ण करने का समय निर्धारित था। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के 48 महीने बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। इससे कुरडेग और केरसई प्रखंड के लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रिड चालु नहीं होने से दोनों प्रखंड के लोगों को 60 किमी दूर स्थित बीरू ग्रीड से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। जिस कारण पवार ब्रेक डाउन की समस्या लगातार बनी रहती है। दिलीप ने विद्युत विभाग के ईई मनीष चंद्र पूर्ति से इस संबंध में बात ...