कटिहार, मई 10 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक शशिकांत सिंह ने 48 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया । वही मरीजों की खून, पेशाब ,प्रेशर, शुगर सहित अन्य जाँच किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिला जाँच के लिए पहुंची। चिकित्सक शशिकांत सिंह ने बताया कि गर्भवती मरीजों को आयरन, विटामिन सिरफ, बी कंपलेक्स,कैल्शियम की दवाई दी गई । उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं में उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना आमतौर पर होता है। सभी महिलाओं को उल्टी की दवाई दी गई है। उन्होंने कहा कि गर्भवती मरीजों को बच्चों के जन्म होने के बाद भी 6 महीने तक आयरन और कैल्सियम खाना चाहिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आशा, एएनएम के द्वारा प्...