मोतिहारी, नवम्बर 28 -- पीपराकोठी, एसं। एनएच के पीपराकोठी मुख्य चौराहे पर अवैध रूप से ले जा रहे तीन पिकअप से तस्करी के 48 मवेशियों को पुलिस ने जब्त किया। वहीं छह तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। सभी मवेशियों को जिला पार्षद मवेशी फाटक में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर में प्रथम पिकअप से कोटवा का चालक मनीष खलीफा, उपचालक चुन्नू खलीफा, दूसरे पिकअप से चालक दुगौलिया का कामरान अंसारी, भेलियारी पश्चिमी चंपारण का उपचालक शेख अफसार, तुरकौलिया के पाटखौलिया का चालक शेराज मियां आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...