बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- भगवानपुर। बनवारीपुर पंचायत के चक्दुल्लम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 48 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुप्त सूचना पर धंधेबाज के घर पीछे केलाबाड़ी से 180 एमएल की 48 बोतल विदेशी शराब जब्त की। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान बनवारीपुर पंचायत के चकदुल्लम निवासी धनराज चौरसिया के 29 वर्षीय पुत्र शशि कुमार के रूप में की गई। उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...