मोतिहारी, अगस्त 9 -- तेतरिया। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर तेतरिया प्रखंड के 48 बीएलओ को चकिया एसडीओ शिवानी सुभम ने अगले आदेश तक वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। एसडीओ ने पत्र जारी कर जानकारी दी है कि तेतरिया प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 419,382, 378, 63, 387, 373, 80, 372, 358, 399, 384, 401, 410, 371, 349, 366, 359, 337, 69, 386, 356, 334, 345, 414, 353, 342, 377, 379, 388, 397, 365, 408, 405, 411के बीएलओ को कार्य में लापरवाही करने के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...