हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- बिवांर, संवाददाता। बिजली के बकाएदारों को बिल जमा करने की सुविधा दिए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बकायेदारों ने अपने बिलों को संशोधित कराने के साथ विद्युत बिल जमा किया। इस दौरान विद्युत विभाग को 1.25 लाख से अधिक का राजस्व मिला। बिवांर कस्बे के पाथा देवी मंदिर मैदान में शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 5:00 तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्याज में पूरी छूट को देकर मूलधन में 25% की छूट दी जा रही है। छूट का लाभ लेने के लिए पहले ओटीएस का कराया जाना जरूरी है। जानकारी होने पर शिविर में बकायादारों की भीड़ एकत्र हो गई। 16 बकाएदारों ने ओटीएस कराया। जबकि 48 बकाएदारों ने अपने बिल की अदायगी की। जिसमें 1 लाख 25 हजार 262 रुपये का राजस्व विद्युत विभाग के खाते में आया। शिविर में जेई अशोक कुमार, विद्युत सखी पूजा वर्मा, ल...