भभुआ, फरवरी 29 -- भभुआ। कुल्हरिया मोड़ के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 48 पिस अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहनियां थाना क्षेत्र के देउरिया गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र गौरव प्रताप एवं श्याम बिहारी सिंह के पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शराब मामले को लेकर जांच चल रही थी। इसी दौरान यूपी से आ रही एक बाइक को रोकवाकर जांच की गई, तो बाइक सवार के पास से 48 पीस एट पीएम टेट्रापैक अंग्रेजी शराब मिली। दोनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...