मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ फूलबाग कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में रविवार को 48 दीपकों से भक्तामर महाअर्चना करायी गई। महाअर्चना कराने का सौभाग्य अंकित जैन और नीशू जैन को प्राप्त हुआ। नवीन जैन ने बताया कि वेदी पर विराजमान श्रीजी की प्रतिमा का मंजन कराया गया। अभिषेक और शांतिधारा करायी गई। भक्तामर महाअर्चना स्रोत में भगवान आदिनाथ की महिमा, गुणों और शक्तियों का वर्णन किया गया है। हेमंत जैन ने वेदी में स्थापित आदिनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा के सम्मुख 48 श्लोकों द्वारा दीपकों को विराजमान कराया। अतुल, अमित, संजय, पंकज, जिनेंद्र, मयंक, पीयूष, विनय आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...