गुमला, सितम्बर 20 -- गुमला। करौंदी में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह ने पालकोट के करौंदी मोड़ में वाहनों की सघन जांच की। बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग,प्रेशर हॉर्न और वैध कागजात के बिना गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान में 48 चालकों से Rs.54 हजार जुर्माना वसूला गया। चालकों को नियम पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी भी दी गई। प्रशासन ने चेतावनी दी कि आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...