बोकारो, अक्टूबर 13 -- गोमिया। जिला प्रशासन बोकारो ने एक बार फिर जनसमस्याओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है। डीसी अजय नाथ झा के निर्देश पर दिव्यांग खतरू सोरेन का दिव्यांगता प्रमाण पत्र मात्र 48 घंटों के भीतर तैयार कर लिया गया तथा उसके 12 घंटों के अंदर दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति भी प्रदान की गई। यह निर्देश डीसी द्वारा हाल ही में ललपनिया पंचायत सचिवालय में आयोजित विशेष राजस्व शिविर सह जनता दरबार के दौरान दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...