लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- क्षेत्र में वे पटरी हुई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से गांव से लेकर शहर 48 घंटे से अधिक समय से अंधेरे में डूबे हैं। जगह-जगह पर टूटे पड़े तार और खराब गुणवत्ता के लगे उपकरणों से सुचार रूप से बिजली आपूर्ति को घुन लग गया है। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा रही है। कर्मचारियों के अभाव के चलते हफ्तों से गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित चल रही है। ट्रांसफॉर्मर रिपेयर की व्यवस्था ठेकेदारी पर होने के चलते खराब गुणवत्ता के ट्रांसफार्मर की आपूर्ति होने से रखते ही फुंक जा रहे हैं। गांव में कई हफ्तों से फुंके पड़े ट्रांसफार्मर लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों ने सीयूजी नंबरों को बंद कर लेने से लोगों को अपने हालातो प...