जौनपुर, अक्टूबर 5 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में 48 घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई है। उत्तर और उत्तर पश्चिम के इलाकों में अधिक बारिश हुई है जबकि पूरब और दक्षिण पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश है। बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण इलाके कीचड़ मय तो हुए ही साथ ही साथ फसलों को नुकसान हुआ है। धान की जिन फसलों में बालिया लगकर लटक गई हैं वह गिर गई हैं। इसके अलावा उर्द, मूंग, अरहर और तिल की फसल को नुकसान हुआ है। धान को आंशिक और उर्द-मूंग की फसल को 10 फीसदी नुकसान पहुंचा है। जिले में पहली अक्तूबर की रात से मौसम गड़बड़ होना शुरू हुआ। दो और तीन अक्तूबर को दिन और रात में रह रह कर बारिश होती रही। चार अक्तूबर को सुबह बारिश का क्रम जारी रहा। दोपहर में हल्की धूप हुई लेकिन कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई। देर शाम तक छिटपुट बारिश होती रही। तेज हवा क...