बक्सर, मई 10 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में सक्रिय बाइक चोरों ने दो दिनों के भीतर दो बाइकें चुरा ली। इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यूपी के गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना के कमसड़ी गांव निवासी प्रदीप राय के मुताबिक वे फिलहाल शहर की अटल कॉलोनी में रहते हैं। बीते गुरुवार की दोपहर उन्होंने अपनी बाइक आवास पर खड़ी की। कुछ देर बाद बाइक वहां से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। तब उन्होंने टाउन थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इधर, औद्योगिक थाना के साहोपारा निवासी संदीप पांडेय के अनुसार बीते शुक्रवार वह गंगा स्नान करने रामरेखाघाट आया था। वहीं विवाह मंडप के पास बाइक खड़ी की और स्नान करने चला गया। आधे घंटे बाद लौटा तो बाइक अपनी जगह से गायब थी। काफी प्...