मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर, संवादाता l उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति इंजिनियर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई l बैठक में समिति के सदस्य अंगद कुमार, पदमसेन चौधरी रहे l सभापती ने विंध्याचल मंडल के मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन समेत सोनभद्र और भदोही डीएम से आपदा के बारे में जानकारी प्राप्त की l इस दौरान उन्होंने दैवीय आपदा के प्रभाव को कम करने, बाढ़, ओला वृष्टि प्रभावितों की सूचना तत्काल शासन को उपलब्ध कराने समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की l बैठक अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल समेत अन्य अधिकारी रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...